केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे पत्र में रखी मांग डलहौज़ी में बनाया जाए हवाई अड्डाःमनीष सरीन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे पत्र में रखी मांग डलहौज़ी में बनाया जाए हवाई अड्डाःमनीष सरीन

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmla SithaRaman ने 1 फरवरी 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट देश के समक्ष पेश किया। इस वित्तीय वर्ष के बजट में माननीय वित्त मंत्री ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र से सम्बंधित एक बहुत महत्वपूर्ण घोषणा की। घोषणा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में देश के टियर 2 व टियर 3 शहरों में 50 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे।

इस घोषणा के आधार पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन (Manish Sareen) ने सोमवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिआ को पत्र लिखा। पत्र में मनीष ने 50 में से 1 हवाई अड्डा डलहौज़ी क्षेत्र में बनवाए जाने की मांग रखी। पांच पन्नों के अपने पत्र में मनीष ने नागरिक हवाई अड्डा न होने के कारण विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौज़ी के हिमाचल के बाकी पर्यटन स्थलों के मुकाबले पिछड़ने की बात लिखी।

यह भी पढ़ेंः डॉ. राजीव बिंदल ने संभाली हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष की कमान

पत्र में मनीष ने लिखा की डलहौज़ी से सबसे नज़दीकी हवाई अड्डे काँगड़ा, जम्मू व अमृतसर हैं और तीनों ही 100 किलोमीटर या उस से अधिक के फासले पर हैं। जिस कारण डलहौज़ी की हवाई कनेक्टिविटी को तकरीबन शुन्य ही माना जाए। केंद्रीय उड्डयन मंत्री को मनीष ने 1997-98 में डलहौज़ी क्षेत्र के बनीखेत में हवाई पट्टी योजना की प्रस्तावना अथवा फिर अनजाने कारणों से योजना को रद्द किये जाने से भी अवगत करवाया।

सिंधिआ से मनीष ने अपील करते हुए लिखा की 1997-98 बनीखेत हवाई पट्टी योजना के दस्तावेज़ों की पुनः समीक्षा की जाए अथवा 2023-24 बजट घोषणा के अनुसार बनने वाले 50 छोटे हवाई अड्डों में से 1 डलहौज़ी क्षेत्र में बनवाया जाए।

ऐसा होने से न केवल क्षेत्र का पर्यटन विकास होगा बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए रोज़गार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। सरीन ने बताया की पत्र की प्रतियां माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल व माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी भेजी गई हैं।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।