काजा के दौरे पर डॉ राम लाल मारकंडा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। काजा

 

काजा उपमंडल में दो दिवसीय दौर के दौरान तकनीकी शिक्षा, जन जातीय विकास, सूचना एवम प्रौद्योगिकी और जन शिकायत निवारण मंत्री डा राम लाल मारकंडा बुधवार को ता बो और काजा का दौरा किया। ताबो बौद्ध मठ में गेशे की मृत्यु के बाद पुनर्जन्में रिंपोंचे की ताजपोशी की गई। इस कार्यक्रम में डा राम लाल मारकंडा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि ताबो मठ के गेशे की मृत्यु के बाद नए अवतारी रिनपोचे लोसर गांव से संबध रखते है। इनके पिता लोबजंग और माता अनीता को मैं बधाई देता हूं कि उनके घर में अवतारी लामा ने जन्म लिया है। मैं आशा करता हूं कि बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार और जन कल्याण के लिए कार्य करें। इसके बाद कैबिनेट मंत्री काजा पहुंचे ।

यहां पर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पिछले दौरे के दौरान जो घोषणाएं की गई थी उन्हें आगामी छः महीनों के भीतर पूरा किया जाए। आगामी कुछ दिनों में फिर से स्पीति दौरे पर आऊंगा और विकास कार्य के बारे में निरीक्षण करूंगा । इसके साथ गांव गांव जाकर लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी। मैं पिछले दो सालों से ग्यू गांव में नहीं गया था। गांव के युवक मिलने आए थे तभी मैं लोगों से मिलने गया और लोगों की शिकायतें सुनी। इस मौके पर एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह, डीएफओ हरदेव नेगी एक्स इन विद्युत मनीष, एक्स इन पीडब्ल्यूडी ज्ञामचो, एक्स इन जेजेएम मनोज नेगी, एडीओ कृषि चंद्र शेखर, टीएसी सदस्य राजेंद्र बौद्ध, पालजोर बौद्ध, लोबजंग, सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।