अपना और अपने बच्चों के भविष्य को देखकर लें मतदान में हिस्साः डॉ. संजीव गुलेरिया

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर चुनाव घोषणापत्र में सभी पार्टियां युवा महिला मजदूर, किसानों के लिए कार्य करने और लुभावनी घोषणाएं कर के जनता को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट हथियाने की खातिर फिर से गुमराह करने आ गई हैं। कुछ ने अपना चुनावी प्रचार भी आरम्भ कर दिया है। डाक्टर संजीव गुलेरिया क्षेत्रिय गठबंधन के कांगड़ा चम्बा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से घोषित संयुक्त प्रत्याशी ने जनता से आग्रह किया है कि इन प्रत्याशियों से इतना पूछें कि आप ने और आप के दलों ने सत्ता में रहते कितने पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार दिया है।

सत्ता में रहते हुए इन दलों ने युवा महिला मजदूर किसानों के हितों के लिए जो भी कार्य किया है उस की जानकारी सार्वजनिक करें अपने अपने चुनाव घोषणापत्र के माध्यम से कांगड़ा चम्बा, मंडी, हमीरपुर, शिमला से घोषित पार्टी प्रत्याशी अपने पिछले कार्यकाल का जनता के लिए किए गए कार्य बताने का कष्ट करें। कर्मचारीअधिकारी वर्ग को पुरानी पेंशन व्यवस्था कांग्रेस पार्टी द्वारा बहाल कर दी गई है। डाक्टर संजीव गुलेरिया ने जनता से आग्रह किया है कि पार्टियां द्धारा गुमराह न हों और सोच समझ कर अपना और अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान में हिस्सा लें और निर्भीक होकर मतदान करें।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...