डॉ. राजीव सैजल बोले- ऑक्सीजन के मामले में राज्य के सभी उच्च चिकित्सा संस्थान शीघ्र ही होंगे आत्मनिर्भर

उज्जवल हिमाचल । हमीरपुर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के सक्षम एवं संजीदा नेतृत्व में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही प्रदेश के सभी उच्च चिकित्सा संस्थान ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे। वे आज यहां परिधि गृह हमीरपुर में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के प्रबंधों की समीक्षा हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बहुत ही सक्षम ढंग से और संजीदगी के साथ सरकार ने अभी तक इस चुनौती का सामना किया है। कोविड-19 की पहली लहर के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं आगे आकर नेतृत्व किया और राजनीतिक एवं प्रशासनिक सूझबूझ से फैसले लेते हुए इस महामारी से निपटने के लिए हरसंभव कार्य किया। ठाकुर जयराम के नेतृत्व को श्रेय जाता है कि कोविड-19 की पहली लहर पर जल्द ही काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष फरवरी माह के बाद कोरोना दूसरी लहर में और भी भयावह रूप में सामने आया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोबारा आगे बढ़कर स्वयं मैदान में उतरे। उनके साथ मैंने भी प्रदेश के अधिकांश जिलों का दौरा किया और बिस्तर क्षमता बढ़ाने सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। इन्हीं तैयारियों का परिणाम है कि आज हम इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण बेहतरीन ढंग से चल रहा है। अभी तक लगभग साढ़े 19 लाख लोगों को टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें से 16 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक और शेष लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश को शीघ्र ही एक लाख 60 हजार टीके की खेप प्राप्त होने वाली है। इसके मिलते ही चरणबद्ध ढंग से यहां 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने हमीरपुर में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला में अभी तक 1,80,827 लोगों को टीका लगाया जा चुका है जिनमें से 1,52,587 लोगों को टीके की पहली खुराक एवं 28,240 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्रीय सरकार के सहयोग से पीएसए प्लांट स्थापित करने के लिए त्वरित कदम उठा रही है। हमीरपुर में हाल ही में पीएसए प्लांट स्थापित किया गया है जो कि इस जिला के लिए एक उपलब्धि है। एक अन्य प्लांट भी यहां प्रस्तावित है। प्रदेश में 6 अन्य स्थानों मंडी, पालमपुर, रोहड़ू, रामपुर, नाहन, एवं सोलन में भी पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार निचले स्तर तक व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा होम आइसोलेशन में चल रहे संक्रमितों का कुशलक्षेम

डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों की देखभाल के लिए आवश्यक प्रबंध किए हैं। ऐसे कुछ कोरोना संक्रमितों के साथ वे मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए व्यक्तिगत तौर पर भी सम्पर्क साध कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। गृह पृथकवास में रहने वाले लोगों से प्रबंधों एवं व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से उन्होंने यह पहल की है। बिलासपुर के अतिरिक्त आज उन्होंने हमीरपुर शहर के मृदुल चौक एवं पीडब्लूडी कॉलोनी में पहुंचकर संक्रमित व्यक्तियों का कुशलक्षेम पूछा। साथ ही उनसे अपना मनोबल बनाए रखने का आग्रह करते हुए आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार इस संकट की घड़ी में राज्य की जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने जिला में इन मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं पर संतोष जताया।

हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर व भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने जिला में कोविड-19 प्रबंधन को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जितेंद्र सांजटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. सुमन यादव, एमएस डॉ. रमेश चौहान, कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. अग्निहोत्री इत्यादि उपस्थित थे।