पेयजल लाईन न मिलने से लाेगाें ने अधिशाषी अभियंता को लिखा पत्र

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत कांडौभटनौल के गांव कामाेटा निवासी ध्यान सिंह व गुलाब सिंह ने पेयजल लाईन न मिलने के कारण उपमंडलाधिकारी शिलाई व जलशक्ति मंडल शिलाई अधिशाषी अभियंता को पेयजल लाईन उपल्ब्ध करवाने के लिए अपील पत्र लिखा है तथा समाधान न होने पर न्यायालय की शरण लेने की बात कही है। दरसल आजादी के सात दशक गुजरने के बाद भी कई परिवार मुल समस्याओं से जुझ रहे हैं तथा मध्यवर्गी परिवारों के मौलिक अधिकारों का सीधा हनन होता नजर आ रहा है। प्रशासनिक कार्य प्रणाली भी यंहा बोनी नजात आती है। ध्यान सिंह व गुलाब सिंह का पेयजल कनेक्शन लगभग 8 माह पहले विभाग ने स्वीकृत किया है, लेकिन राजनीतिक दबाव व आपसी रंजिश के चलते विभाग कनेक्शन नहीं लगा रहा है, जिससे शोषित परिवार आहत है।

मामले को लेकर कई बार विभागीय आला अधिकारियों तक समाधान की अपील की गई है, परंतु मौके पर विभाग कनेक्शन लगाने से गुरेज करना नजर आ आया है। समाधान पत्र के मुताबिक ध्यान सिंह, गुलाब सिंह बताते हैं कि उनका परिवार गरीबी से जुझ रहा है तथा दशकों से पेयजल किल्लत उन्हें सता रही है।

अधिकारियों को कई मिन्नतें करने के बाद पेयजल कनेक्शन स्वीकृत करवाया है, जिसे ग्रामीण नहीं लगने दे रहे हैं। उनके घर से लाईन की दुरी 8 से 10 पाईप है, जबकी ग्रामीण कहते हैं कि वहां से कनेक्शन लगाना होगा, जहां से 30 पाइपें लगें, घर से गरीब होने के कारण पेयजल कनेक्शन की पाइपों को खरीदना मुश्किल हो रहा है। यदि नजदीक से कनेक्शन लगाएं, तो ग्रामीण पहले महिलाओं को लड़ने भेजते हैं। खुद धमकियां दे रहे हैं कि उनके हिसाब से ही कनेक्शन लगाना होगा। अन्यथा पेयजल कनेक्शन नहीं लगाने दिया जाएगा।

यदि ग्रामीणों पर प्रभाव डालने की कोशिश की गई, तो पुरे परिवार के ऊपर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाकर पुलिस मे मामले दिए जाएंगे। विभागीय कर्मचारी व मौका अधिकारी ग्रामीणों के आगे नतमस्तक है, जिससे समस्या विकराल होती जा रही है। जलशक्ति उपमंडल रोनहाट सहायक अभियंता कवंर सिंह बताते हैं कि मामला उनके संज्ञान मे आया है। अगले तीन दिनों के अंदर वह मौका का निरिक्षण करेंगे तथा उचित स्थान से गुलाब सिंह को पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा। यदि परिवार पेयजल पाइपों को खरीदने मे असमर्थ रहा, तो पाइपों के लिए विभागीय सहायता दी जाएगी।