सूखाग्रस्त क्षेत्रों में अब नहीं रहेगी पेयजल किल्लत : विक्रम ठाकुर

कमल। डाडासीबा

उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल जल योजना के अधीन ग्राम रक्कड़, परागपुर एवं परागपुर खंड के कई गांवों के लिए घरेलू पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्र को 16 करोड़ 3 लाख रुपए की बड़ी मंजूरी मिली है, जिससे सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल किल्लत का सदा सदा के लिए खात्मा होगा।

उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के अधीन जिला कांगड़ा के जसवां-परागपुर मंडल में उठाऊ पेयजल योजना लोअर भलवाल के लिए भी 5 करोड़ 41 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें रोड़ी-कोड़ी और नंगल चौक पंचायतों के कुछेक भाग को भी शामिल किया गया है। इससे आसपास के सैकड़ों लोग लाभान्वित होंगे।

http://eepurl.com/g0Ryzj

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को हर घर में जल पहुंचाने के लिए 15 अगस्त, 2019 को लाल किले से कहा था कि पानी के क्षेत्र में पिछले 70 वर्षाें में जो काम हुआ है। हमें 5 वर्षाें में 4 गुना से भी ज्यादा इस काम को करना होगा। कहा कि जल शक्ति विभाग ने धरातल पर कार्य भी शुरू कर दिया है।

सभी ग्रामीण मकान पेयजल नलयुक्त होंगे। नलों का सुचारू रूप से संचालन और समय समय पर जांच जल शक्ति विभाग का दायित्व होगा। हलके में लोगों को पेयजल समस्या न रहे। इसके लिए वे हर
संभव प्रयास कर रहे हैं। हलके में सड़कों का काम चला हुआ है। जहां भी सड़कों को निकालने के लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस की जरूरत है, वहां पर क्लीयरेंस दिलवाई जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्राें के विकास के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी गई है और आगे भी विकास योजनाओं को मंजूरी मिलती रहेगी।