वाहन पंजीकरण के लिए फीस के फेर में फंसे चालक

एसके शर्मा। हमीरपुर
वाहन पंजीकरण के लिए चालक पुरानी और नई फीस के फेर में फंस गए हैं। जिन वाहन चालकों ने फीस बढ़ने से पहले अपने वाहन पंजीकरण के लिए फीस जमा करवाई थी, अब सॉफ्टवेयर में उनकी फीस कम दिखाई जा रही है। किन्हीं कारणों से उनकी पंजीकरण फाइल की प्रोसीडिंग समय पर न होने के कारण अब उनकी पुरानी फीस कम दिखाई जा रही है। इससे वाहन चालक परेशान हो गए हैं।

चालक राकेश कुमार ने कहा कि उसने अपने वाहन का पंजीकरण फीस बढ़ने से पहले करवाया था, इसके लिए उसने बाकायदा पूर्व निर्धारित फीस भी जमा करवा दी लेकिन, उसकी फाइल समय पर सबमिट नहीं हो पाई। अब सॉफ्टवेयर में उसकी पंजीकरण फीस को कम दिखाया जा रहा है। ऐसा ही अन्य कई वाहन चालकों के साथ भी हुआ है। चालकों ने परिवहन विभाग से इस समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है। प्रदेश में वाहन पंजीकरण पर छह से 15 फीसदी फीस बढ़ाई गई है। जिससे कई वाहन चालकों को झटका भी लगा है।
उधर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हमीरपुर विरेंद्र शर्मा ने कहा कि अब सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं। ऐसा कोई भी मामला उनके ध्यान में नहीं आया है। वाहनों के पंजीकरण की फीस नियमों और तय दरों पर ही ली जा रही है।