इस सड़क पर ड्राइविंग करना नहीं आसान, कभी भी हो सकता है…

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर से लगभग नौ किलोमीटर दूर जसूर कस्बे के रेलवे फाटक से लेकर गंगथ रोड तक की सड़क के टूटे होने से बड़े-बड़े गड्ढों से सारा दिन धूल उड़ती रहती है। इससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि इस सड़क पर पूरा दिन भारी यातायात रहता है। यहां से नगरोटा सूरियां, जवाली, भरमाड़, राजा का तालाब, रैहन, धमेटा, चंडीगढ़, दिल्ली आदि के लिए प्रतिदिन बसों का आागमन होता रहता है।

व्यापारियों का कहना है कि सड़क की खस्ताहालत के चलते यहां दिन भर धूल-मिट्टी के उडऩे से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस धूल से यहां पर बीमारियां फैलने का खतरा भी पैदा हो गया है। वहीं सड़क पर गड्ढों के चलते कई दोपहिया चालक यहा गिर कर घायल भी हो चुके हैं। व्यापारियों ने बताया कि इस बारे में पीडब्ल्यूडी को भी कई बार सूचित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने विभाग से इस सड़क की जल्द मरम्मत करने की मांग भी की।
वहीं इस बारे में अधीशाषी अभियंता दिनेश धीमान नूरपुर का कहना है कि सड़क की निविदाएं हो चुकी हैं। जसूर से तलवाड़ा तक सड़क पर काम अति शीघ्र शुरू किया जाएगा तथा गगथ रोड पर काम के लिए नूरपुर सहायक अभियंता को आदेश दे दिए।