गलत दिशा में गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने की पिटाई

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

नालागढ़ के वार्ड चार में रहने वाली एक महिला ने नालागढ़ थाना प्रभारी पर उसके बेटे के जबरन उठाने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसके बेटे का कसूर मात्र इतना था कि वह गाड़ी लेकर नंगल से नालागढ़ को आ रहा था और पुलिस को देख कर उसने गलत दिशा में गाड़ी चलाई, जिस पर पुलिस ने पहले उनके पिता बताया को थाना बुलाया उसके बाद बेटे की धुनाई की और धुनाई करने के बाद उसके थाना परिसर में चक्कर भी लगवाए, जिससे उनका नाबालिग बेटा डिप्रेशन में आ गया है। उन्होंने डीएसपी से इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। रेणु शर्मा ने डीएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है।

  • युवक से थाना परिसर में कटाए 150 चक्कर
  • परिजनों नेे डीएसपी उठाई कार्रवाई की मांग

उन्होंने डीएसपी को बताया कि 20 फरवरी को उसके बेटा गाड़ी लेकर किसी काम से गया था। पुलिस को देख कर वह डर गया और उसने गलत दिशा मेंं गाड़ी लगा दी और वह गाड़ी छोड़ कर घर चला गया। पहले उसके ताया व पिता को थाने बुलाया और उन्हें डराया धमकाया और बाद में उसके बेटा कृष्णा को थाने में जम कर पिटाई की। और उसे हालत में उससे थाने के 150 चक्कर लगवाए। पांव में पिटाई से दर्द होने से वह बार-बार दौड़ते हुए गिर रहा था, लेकिन पुलिस उसके बाद भी उसकी पिटाई कर रही थी।

रेणु शर्मा ने कहा कि वह गरीब परिवार से संंबंध रखते हैं। उसके हार्ट की सर्जरी हुई है और उसके बेटे के साथ बिना बात के ऐसा किया है, जिससे वह उसके बाद उसे बेचैनी हो रही है। उसके बाद पिटाई के बाद बिस्तर पर है, जिससे घर में मातम छाया हुआ है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा उनका दोष बताने की मांग की है।
उधर, डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।