जयराम सरकार में पेपर बिके, कांग्रेस ने सत्ता में आते ही पेपर लीक माफिया पर लगाई लगाम

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में भले ही अंतिम चरण में चुनाव है लेकिन सियासी पारा अभी से सातवें आसमान पर है। कांग्रेस और भाजपा ने एक दुसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा है कि चुना हुई सरकार को गिराने का भाजपा ने प्रयास किया है जिसका जनता चुनाव में भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी। चुनाव देश और प्रदेश के मुद्दों पर लड़े जाएगी लेकिन भाजपा जनता को मुद्दों से भटकाने में लगी है।

नरेश चौहान ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस को विरासत में खजाना खाली मिला बावजूद इसके आपदा में सरकार ने बेहतरीन कार्य किया और लोगों को राहत प्रदान की।15 महीने में पांच गारेंटियां पूरी की, दूध पर एमएसपी दिया महिलाओं को 1500 पेंशन दी गई। भाजपा सरकार के समय पेपर बेचे गए लेकिन कांग्रेस ने पेपर माफिया पर शिकंजा कसा। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार मजबूत है और चुनाव परिणाम के बाद भी मजबूत रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...