कांग्रेस की जहां खत्म होती है सोच वहां से शुरू होती है प्रधानमंत्री मोदी की सोच : राजीव भारद्वाज

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का पहला कार्यकाल उम्मीद का कार्यकाल रहा। दूसरा कार्यकाल विश्वास का रहा। तीसरा आने वाला कार्यकाल गारंटी का कार्यकाल होगा। उन्होंने कहा कि देश तैयार है। राजीव भारद्वाज ने कहा कि यह चुनाव देश का चुनाव है। एक तरफ विश्व विख्यात नेता नरेंद्र मोदी है तो दूसरी तरफ उनका मुकाबला करने के लिए कोई भी दल सक्षम नहीं है।

कांग्रेस पार्टी आज देश में नुक्कड़ पार्टी बनकर रह गई है। भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जात-पात की राजनीति देश से समाप्त कर दी। मोदी के लिए देश में सिर्फ 4 जातियां है, महिला, गरीब, युवा और किसान हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सोच सिर्फ देश के कल्याण के लिए है। राजीव ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता यहां सोचना बंद करते हैं वहां नरेंद्र मोदी की सोच शुरू होती है। राजीव ने मंच से संकल्प लेकर कहा कि यदि उन्हें जनता चुन कर दिल्ली भेजती है तो अपना शेष जीवन कांगड़ा-चंबा की जनता की सेवा के लिए लगा दूंगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस नेता को पार्टी का टिकट दिया। उससे कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में हलचल मच गई है कि यह प्रत्याशी भी संसदीय क्षेत्र से बाहर का है। भाजपा हर बूथ पर जाकर मतदाताओं को मोदी सरकार की जनहित नीतियों के बारे में जागरूक कर रही है। अगर भारत को विश्व शक्ति के रूप में महान देखना है तब देश के हर मतदाताओं को यह जागरूक करना होगा कि मोदी लाओ देश बचाओ के नारे की जागरूकता हर मतदाता में लानी होगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...