द्रोणाचार्य महाविद्यालय की नेहा डोगरा ने हासिल किया स्वर्ण पदक

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षण महाविद्यालय रैत में एमएड और बीएड का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। महविद्यालय में एमएड 2017-19 के सत्र में नेहा डोगरा ने हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की परीक्षा में स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। इससे उसने अपने माता-पिता के साथ महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया, जबकि एमएड के तृतीय सत्र-2018 -20 में कामिनी धीमान 80.25 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम और भावना शर्मा ने 79.5 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि शिवाली कंग्नोत्रा ने 79.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि एमएड के 2019-21 के प्रथम सत्र में प्रियंका शर्मा ने 79 प्रतिशत अंक हासिल किए और प्रथम स्थान पाया।

वहीं, दीपिका ने 75.5 और तमन्ना ने 71.2 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, बीएड के 2018-20 के तीसरे सत्र में शैली राणा ने 85.71 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला, सलोनी ने 85.43 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा, जबकि रश्मि ने 84.29 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया और बीएड के 2019-21 के प्रथम सत्र में नविका ने 82 .57 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला, जबकि आकांक्षा ने 82 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, शालू कौंडल ने 78 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस माैके पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया और कार्यकारी निदेशक डा. बीएस पठानिया व प्राचार्य वीएस बाग सहित समस्त अधयापकों ने सभी प्रशिक्षु अध्यापकों को बधाई दी। वहीं, इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक डा. बीएस पठानिया ने कहा की द्रोणचार्य महाविद्यालय में हीरे तराशे जाते हैं।

उन्होंने कहा की महाविद्यालय में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य पाठय-सहायक गतिविधिओं में भाग लेने के अवसर प्रदान किए जाते हैं और उनके व्यक्तित्व में विकास किया जाता है, ताकि वह समाज में एक अच्छे नागरिक बनकर देश की उन्नति में भागीदार बन सकें।