समाजसेवी विनीता ठाकुर के हत्यारे को बचाने के लगाए आरोप

शिलाई क्षेत्र के युवाओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष कार्रवाई मांगी

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

समाजसेवी विनीता ठाकुर हत्याकांड को लेकर युवा नेता सुभाष राणा के नेतृत्व में लाधिमहल क्षेत्र सहित शिलाई क्षेत्र के युवाओं ने उपमंडल प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। सुभाष राणा, बलदेव सिरमौरी, राजेश शर्मा, दिनेश कुमार, प्रदीप सिंह, रघुवीर सिंह अनिल ठाकुर ने बताया कि सिरमौर पुलिस ने विनीता ठाकुर के हत्यारे को बचाने की कोशिश की है, हत्यारे पुलिस कर्मी सूर्यकांत को आग लगाकर अस्पताल लेकर जाने का अवार्ड देने वाली थी। चार्जशीट में भी बचाने की पूरी कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन क्षेत्रीय युवा विनीता ठाकुर का बलिदान बेकार नही जाने देंगे, यदि पुलिस प्रशासन सही कार्रवाई नही करता है तो युवा खुद हिसाब पूरा करेंगे फिर बेशक हत्या के जुर्म में जेल ही क्यों न जाना पड़े, उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन ने हादसे के बाद 11 दिनों तक मामला छुपा कर रखा, ताकि सभी साक्ष्य छुपाए जा सकें।

पूछा, हादसे के बाद 11 दिनों तक मामला क्यों छिपाए रखा

इतना ही नही अभी तक पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज नही किया है इतना ही नही बल्कि मीडिया से मामला छिपाकर रखा गया है। जांच अधिकारी की प्रेसवार्ता तो दूर बल्कि जिला पुलिस अधीक्षक की प्रेस विज्ञप्ति भी मामले पर जारी नही हुई है। सवालिया कार्यप्रणाली से पुलिस प्रशासन की मिलीभगत साफ नजर आ रही है। इसलिए युवाओं ने प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि पीडि़त परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए, फास्ट्रैक कोर्ट में मामले की जांच होनी चाहिए। हत्यारे सूर्यकांत को फांसी होनी चाहिए तथा जांच एजेंसी मामले में की गई सारी कार्रवाई प्रेस के माध्यम से जनता को देना सुनिश्चित करें, युवाओं में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष व्यापक है यदि ऐसा नही होता है तो जैसे सिरमौरी शेरनी को पेट्रोल डालकर जलाया गया, वैसी ही प्रणाली हत्यारे व बचाने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, नेताओं के साथ इस्तेमाल की जाएगी।

दीगर रहे सिरमौरी शेरनी विनीता ठाकुर शिलाई उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र की पंचयात हलाह की रहने वाली थी पिछले कई वर्षों से चाइल्ड हेल्पलाइन में कार्यरत थी विनीता ठाकुर बाल विवाह, बालिकाओं को स्कूल भेजना, दलालों को सलाखों के पीछे भेजकर समाज को नई दिशा में लेकर जाने का कार्य अव्वल दर्जे पर कर रही थी जिसकी वजह से शोषण करने वाले लोग भारी मात्रा में विनीता ठाकुर के दुश्मन बन गए थे।

नायाब तहसीलदार जय राम शर्मा ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि ज्ञापन को आगामी कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार को भेजा जा रहा है।