द्रोणाचार्य सोसायटी धर्मशाला ने टांड़ा में मरीजों को पहुंचा रहे भोजन

नरेश धीमान। योल

कोरोना वैशविक महामारी के दौर में जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए सामाजिक सस्थाओ के अलावा कई लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं । इसी कड़ी के तहत गुरू द्रौणाचार्य सोसायटी नर्सिंग कॉलेज योल तथा बैटनरी इन्स्टीट्यूट आफ फार्मैसी टग नरवाना के प्रशिक्षु नर्से व विधार्थी डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांड़ा ओर जोनल अस्पताल धर्मशाला में कोरोना संक्रमित मरीजों ओर उनके तामीरदारो को पैक्ड भोजन की सेवा मुहैया कराने के लिए आगे आए हैं।

कालेज के निदेशक ललित शर्मा ने बताया कि दोनों समय यहां की प्रशिक्षु नर्से तथा बैटनरी इन्स्टीट्यूट के विधार्थी भोजन पैक कर बांट रहे हैं । उन्होंने बताया कि यही नहीं कालेज की नर्से होम आइसोलेशन में रह रहे जरुरत मद मरीजों तथा आग तामीरदारों की हर संभव सहायता के लिए आगे आईं है वह घर द्वार जा कर मरीजों का जरूरत के सामान के अलावा हौसला भी बढा रही है।