सूखे व कोहरे की मार…! बढ़ने लगे सब्जियों और फलों के दाम

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

सूखे व कोहरे की मार से सब्जियों का उत्पादन प्रभावित होने लग गया है। मैदानी राज्यों में पिछले कई दिनों से पड़ रहे कोहरे के कारण सब्जियों का उत्पादन काफी कम हो गया है। इसके कारण सब्जियां अब महंगी होने लगी हैं। मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान में पिछले कई दिनों से पड़ रहे कोहरे के चलते वहां पर धूप नहीं निकल रही है। इसकी वजह से गोभी व टमाटर के साथ – साथ अन्य सब्जियां तैयार नहीं हो रही हैं।

स्थिति यह हो गई है कि सब्जियों के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं। हिमाचल में तो पिछले करीब तीन महीने से सूखा पड़ रहा है। इसकी वजह से नकदी फसलों का उत्पादन प्रभावित है। सब्जियों के बढ़ रहे दाम का असर सब्जी मंडी में देखने का मिल रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें