व्यास नदी में बहा 29 वर्षीय युवक…! नहीं मिला अभी तक कोई सुराग

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

नादौन शहर के साथ सटी बेला पंचायत में क्रिकेट स्टेडियम के पास बुधवार को देर शाम एक युवक व्यास नदी में संदिग्ध अवस्था में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंच गई तथा बचाव कार्य चलाने का प्रयास किया परंतु, अंधेरा होने के कारण समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था।

मिली जानकारी के अनुसार बेला गांव निवासी गौरव मेहरा पुत्र दिनेश कुमार 29 वर्ष दूसरे छोर पर लूथान गांव में किसी काम से गया था और वहां अपने साथियों सहित बैठा था। इसी दौरान वह नदी के इस पार बेला गांव के साथ सटे किनारे की ओर आया। उसके दोस्तों अंकित कुमार तथा संजीत कुमार ने बताया कि दूसरे किनारे पर पहुंचकर उसने अपने कपड़े उतारे और जैसे ही वह वापस मुड़ने लगा तो जिस ट्यूब पर तैर कर गया था वह ट्यूब बहने लगी। ट्यूब को पकड़ने के लिए वह पानी में उतर गया, जबकि दोनों दोस्त दूसरे छोर से उसे ऐसा करने से मना करते रहे और देखते ही देखते वह पानी में समा गया।

अंकित और संजीत ने बताया कि उन्होंने उसे निकालने का भरसक प्रयास किया परंतु उन्हें सफलता नहीं मिलने पर तुरंत गांव वासियों को सूचना दी। पता चलते ही पूरा गांव वहां पहुंच गया और गौरव ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गृह रक्षक कमांडेंट सुशील कुमार से मदद भेजने का आग्रह किया। जांच अधिकारी एसआई अंदेश कुमार ने बताया कि युवक को ढूंढने का प्रयास जारी है तथा नदी किनारे उसके कपड़े व अन्य सामान बरामद कर लिए गया है।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें