नशे के खात्मे काे लेकर सक्रियता से कार्य करें अधिकारी व कर्मचारी: मोहित चावला

????????????????????????????????????

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

जिला में नशे को समूल नष्ट करने के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी समन्वय स्थापित कर सक्रियता से कार्य करें। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने आज बचत भवन में जिला शिमला से आए समस्त पुलिस उप-अधीक्षक तथा पुलिस अधिकारियों की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नशे के मामले पकड़ने का सख्ती से पालन किया जाए।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का कार्य सीधा लोगों से संबंधित है, जिसके तहत अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अधिकारी व कर्मचारी अपने क्षेत्र में हो रहे अपराध को जल्द निपटाएं तथा इसकी सूचना मुख्यालय को समय पर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड-19 संकटकाल के दौरान जिला भर में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड का संकट अभी टला नहीं है, इसके दृष्टिगत लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि कोविड संकटकाल के तहत जारी की गई सलाहों एवं विशेष मानक संचालनों की अनुपालना की सुनिश्चितता को स्वयं अमल कर लोगों को भी जागरूक करें, जिसके तहत मुंह को मास्क से ढक कर रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना, सैनेटाइजर का उपयोग करना, दो गज की दूरी बनाएं रखना आदि का सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न स्थानों में लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटारा करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुशील शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद शुक्ला तथा विधि अधिकारी प्रकाश ठाकुर उपस्थित थे।