ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर में दी दबिश, बिना बिल दवाइयां बेचने वालों के काटे चालान

तलविंदर सिंह। बनीखेत

स्टेट नारकोटिक क्राइम कंट्रोल फील्ड यूनिट चंबा -कांगड़ा की टीम ने मेडिकल दुकानों की जांच पड़ताल की l टीम के ड्रग इंस्पेक्टर राकेश कुमार कौशल ने बताया कि आज उनकी टीम ने भलेई ,गोली ,बाथरी, और बनीखेत में मेडिकल स्टोर संचालकों की जांच पड़ताल की l जांच पड़ताल का मुख्य उद्देश्य नशीली दवाइयों का बेचना था l उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी आजकल नशा करने के लिए नशीली दवाइयों का सेवन बहुत अधिक मात्रा में कर रही है l जिसमें की एंटीबायोटिक शेड्यूल एच की दवाइयां नशे के लिए प्रयोग में लाई जाती है l

 

नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया हुआ है l राकेश कुमार ने बताया कि बहुत सी मेडिकल संचालकों ने होलसेल से आने वाली दवाइयों के बिल नहीं दिखाए जिनका मौके पर ही चालान किया गया और उन्होंने मेडिकल संचालकों को कहा कि डॉक्टर की पर्ची के बगैर ऐसी दवाइयों की बिक्री ना करें। साथ में जिस भी ग्राहक को दवाई दे उसका बिल साथ में देना जरूरी होगा l उन्होंने कई मेडिकल संचालकों के बिना बिल के दी हुई दवाइयों के चालान भी काटे।

एंटीबायोटिक शेड्यूल एच की जो भी दवाइयां बिना बिल के बेची हैं उसमें 10 दिन का दुकानदारों को समय दिया गया कि जिस भी मरीज को उन्होंने यह दवाइयां दी है उनके डॉक्टर और उनके अस्पताल की पर्चियां साथ में लेकर चंबा ऑफिस में हाजिर करें l नहीं तो यह चालान कोर्ट में पेश कर दिए जाएंगे l स्टेट कार्नेटिक क्राइम कंट्रोल फील्ड यूनिट की टीम के एएसआई करतार सिंह भी इस टीम में शामिल थे l