टांडा अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के परिजनों को खाना वितरित करने पहुंचे बराड़

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। काँगड़ा

जब से कोरोना संकट की घड़ी आई है तभी से जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ किसी न किसी तरह से समज सेवा में जुटे हुए है। इसी कड़ी में आज रमेश बराड़ डॉ राजेंदर प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा एवं अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के परिजनों को खाना वितरित करने पहुंचे। ताकि मरीज के परिजनों को भोजन के लिए परेशान न होना पड़े। आज 230 लोगों को खाना दिया गया। रमेश बराड़ ने कहा कि टांडा अस्पताल में सेवा भारती का कार्य कबिले तारीफ है। सेवा भारती हर समय जान सेवा के कार्यों में लगी रहती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना एक संकट की घड़ी है। ऐसे में हर किसी को मदद के लिए आगे आना चाहिए और जितना संभव मदद हो सके करनी चाहिए। वहीं टांडा में भोजन वितरण के दौरान सेवा भारती के जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल व संस्था के स्वयंसेवी मौजूद रहे।