डीएसपी ने बिना मास्क घूम रहे 50 लोगों के काटे चालान

एमसी शर्मा। नादौन

बिना मास्क घूम रहे लोगों पर पुलिस ने नादौन में शनिवार को बड़ी कार्यवाही की है। डीएसपी हमीरपुर रेनू शर्मा की अगुवाई में नादौन पुलिस ने बिना मास घूम रहे 50 लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 25,000 जुर्माना वसूला है। जानकारी देते हुए रेनू शर्मा ने बताया कि अभी तक मात्र सांकेतिक तौर पर चेतावनी देने के लिए यह कार्यवाही की गई है, परंतु आने वाले समय में निरीक्षण के दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध अधिकतम जुर्माना लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नियमानुसार बिना मास्क पकड़े जाने पर करीब 5,000 के जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि वे नियमों का पालन करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके उपरांत रेणु शर्मा ने नादौन थाना का निरीक्षण किया तथा थाना में तैनात सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके विभिन्न मामलों बारे प्रगति रिपोर्ट हासिल की।

उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया तथा दर्ज अहम मामलों पर चर्चा करते हुए उनके बारे विस्तृत रिपोर्ट ली। बैठक के दौरान शर्मा ने सभी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रवीण राणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।