विधायक के साथ वर्चुअल संवाद न होने पर भड़के रोहांडावासी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल की अध्यक्षता में शनिवार को लाभार्थी रैली का आयोजन किया गया। इसमें विकास खंड सुंदरनगर की 41 पंचायतों ने भाग लिया। लाभार्थी रैली के माध्यम से विधायक राकेश जंवाल ने पंचायत प्रतिनिधियों और लाभार्थियों के साथ संवाद किया और पंचायतों में हो रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी हासिल की। लेकिन इसी बीच मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की रोहांडा पंचायत के प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने विधायक के साथ संवाद करने का मौका नहीं देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इससे लाभार्थियों को निराश होकर घर लौटना पड़ा जिस कारण लोगों में भारी रोष है।
रोहांडा पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद ने कहा कि उन्हें बीडीओ कार्यालय सुंदरनगर से पंचायत सचिव के माध्यम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहांडा से विधायक राकेश जंवाल के साथ संवाद करवाने के बारे में बताया गया था। इसमें पंचायत प्रधान, उपप्रधान,सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत लाभार्थियों के साथ ग्रमीणों ने पहुंंच कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम में विधायक राकेश ने अपने विचार रखे। लेकिन ग्रामीणों, लाभार्थियों और पंचायत प्रधानों को विधायक के साथ संवाद करने और अपने विचार रखने का मौका नहीं दिया गया। इससे सभी लोग मौके से निराश होकर लौट गए, जिस कारण ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो ग्रामीणों को भी अपने विचार रखने का मौका दिया जाना चाहिए,जिससे लोगो को लाभ मिल सके।

क्या कहते हैं बीडीओ सुंदरनगर
मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से समस्या आई है।