भारी-भरकम बिजली के बिल आने से विभाग के प्रति राेष

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट के सेरी गांंववासियों ने बिजली के अत्यधिक बिल आने से विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ कोरोना माहमारी के संकट से कारोबार पूरी तरह से ठप पड़े है और दूसरी ओर बिजली के बिल का अत्यधिक बोझ पड़ गया है। लोगों का कहना है कि पहले की अपेक्षा इस बार तीन से चार गुणा बिल आया हुआ है। इस बात को लेकर कड़ा आक्रोश करते हुए विद्युत विभाग उपमंडल बग्गी के सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया।

हिमाचल में बिजली उत्पादन होने के बावजूद मिल रही मंहगी बिजली
ग्रामीणों ने कहा कि हिमाचल में बिजली का उत्पादन होता है और हिमाचल के उपभोक्ताओं को ही मंहगे दामों पर दिया जा रहा है। इस बात और न ही सरकार गहनता से विचार कर रही है और न ही नेताओं को इस बात को लेकर कोई चिंता है। गरीब आदमी प्रति दिन मंहगाई तले पिस्ता जा रहा है। बिजली उपभोक्ताओं ने कहा कि हिमाचल बिजली उत्पादन में दूसरे स्थान पर है। प्रदेश में 31 विद्युत परियोजनाओं से 24 परियोजना शुरू की जा चुकी है। इसके बावजूद भी हिमाचल के उपभोक्ताओं को अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक बिजली भगतान करना पड़ता है।

इस भयंकर महामारी में लोगों को सरकार द्वारा बिजली किराए बढाए जाने और ऐसे क्रूर व्यवहार की उम्मीद नहीं थी। स्थानीय निवासी पिंकी देवी,ज्ञान चंद,शक्ति चंद,हुक्म चंद,सरला देवी समेत दर्जनों लोगों ने सरकार व विद्युत विभाग को बिजली के बिल के बढ़ोतरी निर्णय को वापिस लेने की मांग की है। ग्रामीणों ने मांग न मानने की सूरत में इसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनावों में भुगतने की चेतावनी दी है।

सहायक अभियंता विद्युत विभाग मंडल बग्गी रेवती रमण ने कहा कि सरकार द्वारा तय किए गए यूनिट के अनुसार ही उपभोक्ताओं को बिल दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं को बिजली का बिल विभाग को देय करना पड़ेगा।