ज्वाली में बिजली कट लगते ही मिनी सचिवालय में कामकाज ठप

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली
जिला कांगड़ा के एकमात्र मंत्री चंद्र कुमार के विधानसभा क्षेत्र ज्वाली में निर्मित तीन मंजिला मिनी सचिवालय जवाली में जेनेरेटर की सुविधा नहीं हैं। जिस कारण बिजली कट लगते ही मिनी सचिवालय में कामकाज ठप होकर रह जाता है। मिनी सचिवालय ज्वाली के बाहर करीबन 15 साल पहले जेनेरेटर लगाया गया था। लेकिन आज तक इसको कनेक्शन नहीं दिया गया, न ही इसकी सुरक्षा के लिए शेड बनाया गया है। जिस कारण लाखों का जेनेरेटर कबाड़ हो रहा है।

मिनी सचिवालय ज्वाली में एसडीएम कार्यालय, लाइसेंस ब्रांच, चुनाव कानूनगो कार्यालय, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय, उपमंडलीय आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यालय, रोजगार कार्यालय, तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय, अग्निशमन विभाग का कार्यालय, डीएसपी कार्यालय व ट्रेजरी कार्यालय है। लेकिन बिजली गुल होते ही सभी कार्यालयों में कामकाज ठप हो जाता है। बुधवार को भी बिजली का कट लगने के कारण मिनी सचिवालय जवाली के कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया तथा कार्यालयों में कार्य करवाने हेतु आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: असम सरकार ने आपदा राहत कोष में किया 10 करोड़ रुपए का अंशदान

बिजली बंद होने के कारण मिनी सचिवालय में अंधेरा पसरा रहा। कामकाज करवाने आए लोगों में भारी रोष देखने को मिला। अश्विनी शर्मा ने कहा कि मंत्री चंद्र कुमार के गृह क्षेत्र में ही ऐसा हाल है जबकि मंत्री विकास के दावे करते थक नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय में कई एसडीएम आए और चले गए लेकिन किसी ने भी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया। अश्विनी शर्मा ने कहा कि मैं खुद मैकेनिक हूं तथा मुझे इस जेनेरेटर को चौक करने की अनुमति दी जाए। ताकि पता चल सके कि यह ठीक है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर जेनेरेटर की सुविधा अतिशीघ्र न मिली तो मिनी सचिवालय ज्वाली के बाहर सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें