ज्वाली के मिनी सचिवालय में नव नियुक्त SDM विचित्र सिंह ठाकुर ने संभाला कार्यभार

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के मिनी सचिवालय को आज नए एसडीएम के रूप में विचित्र सिंह ठाकुर अपनी सेवाएं देने नवनियुक्त हुए है। बता दे कि नव नियुक्त एसडीएम विचित्र सिंह ठाकुर की शुरुआती पढ़ाई राजकीय माध्यमिक हाई स्कूल बिंद्रावन पालमपुर जिला कांगड़ा से हुई उसके बाद बैजनाथ जीजी डीएसडी कॉलेज से बीए की पढ़ाई करने उपरांत हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से अंग्रेजी विषय की मास्टर डिग्री प्राप्त की।

2022 के बैच से एचएएस की परीक्षा पास करने के बाद ज्वालामुखी में बतौर तहसीलदार के पद पर तैनात किए गए। वहां से पूर्व सीएम जय राम के क्षेत्र थुनाग जिला मंडी में बतौर एसडीएम नियुक्त किए गए और अब अपनी सेवाएं देने के लिए ज्वाली के मिनी सचिवालय में अपना कार्यभार संभाला। नव नियुक्त एसडीएम बिचित्र सिंह ठाकुर के पिता पी आर ठाकुर का साथ बचपन से ही छूट गया था। लेकिन ठाकुर की माता जुगनी देवी एक अध्यापिका थी।

यह भी पढ़ेंः SPU मंडी का दर्जा घटाने पर एबीवीपी का एमएलएसएम कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन

पारिवारिक परेशानियों को झेलते हुए विचित्र सिंह ठाकुर ने अपना हौसला बरकरार रखा और कड़ी मेहनत और लग्न पर विश्वास रखते हुए आज अपनी सेवाएं देने के काबिल बने। मूल रूप से ठाकुर विचित्र सिंह चंबा निवासी थे लेकिन वर्तमान में पालमपुर में स्थाई निवास बना लिया है।

बचपन में ठाकुर ने गरीबी और गरीब लोगों को रोजमर्रा में आनेवाली सारी परिस्थितियों की जानकारी का भली भांति ज्ञान है और उनका बचपन से गरीब लोगों की सेवा करने की भावना थी जोकि आखिरकार संपन्न हो ही गई। उन्होंने कहा की लोगों की सेवा करना मेरा कर्तव्य है और मैं इसे निष्ठावान से निभाउंगा।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें