ज्वाली में तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विधालय के चारों सदनों लिली, डेजी, रोज और लोटस ने भाग लिया। लिली सदन में तनीषा और आशिता डेजी सदन में मान्या और अन्नया लोटस सदन में शैवी और अवनी और रोज सदन में कनिका और नंदनी ने प्रतिभागियों के रूप में वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया बच्चों ने औद्योगिकरण का विकास और पर्यावरण का विनाश विषय पर उसके पक्ष में और विपक्ष में बच्चों ने अपने विचार प्रकट किए।

हर सदन ने अपनी ओर से बहुत ही सुंदर ढंग से मानव द्वारा ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगाने से रोजगार एवं विकास तो हुआ है लेकिन इसके दुष्प्रभाव भी हो रहे हैं। कारखानों द्वारा छोड़ा गया रसायन प्रदूषित पानी चिमनियों से निकला हुआ प्रदूषित धुआं जो की पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है। जिससे सांस लेने दिक्कत, अस्थमा और कैंसर जैसी घातक बीमारियां पनप रही हैं। मानव अपने लाभ के लिए पर्यावरण से छेड़ छाड़ कर रहा हैं जिससे कि नदियों का पानी प्रदूषित हो रहा है इस पानी में रहने वाले जीव- जंतुओं की संख्या कम हो रही है।

यह भी पढ़ेंः SPU मंडी का दर्जा घटाने पर एबीवीपी का एमएलएसएम कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन

वहीं दूसरी तरफ ज्यादा से ज्यादा पेड़ काटने से भूमि कटाव हो रहा है। जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। इसका परिणाम आप हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों आई आपदा से परिचित है किस प्रकार से प्रकृति ने कई घरों को उजाड़ कर रख दिया बाड़ से कई सड़के बह गई। चारों सदनों के बच्चों की इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक कमेटी में विधालय चेयरमैन बीरेंद्र नरियाल व प्रधानाचार्य राकेश राणा जी अपनी भूमिका अदा की और चारों सदनों के विचार सुनने के बाद निर्णायक कमेटी ने प्रथम स्थान पर लीली सदन द्वितीय, डेजी सदन और तृतीय स्थान पर लोटस और रोज सदन रहे। इस अवसर पर विधालय चेयरमैन बीरेंद्र नरियाल, प्रधानाचार्य राकेश राणा जी ने बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और बच्चों को बधाई देते हुए कहा की बच्चों के अंदर इस प्रकार भावना का संचार होना चाहिए कि वह आगे आकर अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकें।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें