कड़कती ठंड के कारण ऊना के सभी स्कूल 9ः30 बजे खुलेंगे

Due to severe cold all the schools of Una will open at 9:30 am

उज्जवल हिमाचल। ऊना

ऊना जिला में सभी सरकारी व निजी विद्यालयों का समय सुबह 9ः30 से बाद दोपहर 3ः00 बजे होगा। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला में निरंतर पड़़ रही अत्यधिक ठंड के कारण स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने उप निदेशक प्रारंभिक तथा उच्च शिक्षा विभागों की सिफारिश के उपरांत यह निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ेंः राज्य के एचआरटीसी परिचालक संघ के प्रतिनिधिमंडल की उप-मुख्यमंत्री से हुई भेंट

राघव शर्मा ने बताया कि कम किए गए समय की क्षतिपूर्ति प्रार्थना सभा तथा भोजन के समय को समाप्त कर पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश जिला के सरकारी तथा निजी क्षेत्र के सभी प्राथमिक, माध्यमिक तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 6 से 31 जनवरी 2023 तक लागू होंगे।

संवाददाताः ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।