शिक्षा मंत्री बनते ही भरे जाएंगे शारीरिक शिक्षकों के हजारों पदः मुकेश अग्निहोत्री

Thousands of posts of physical teachers will be filled as soon as education minister becomes: Mukesh Agnihotri
शिक्षा मंत्री बनते ही भरे जाएंगे शारीरिक शिक्षकों के हजारों पदः मुकेश अग्निहोत्री

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
कल शारीरिक शिक्षकों का एक डेपुटेशन जिला उपाध्यक्ष सुनील चटानी की अध्यक्षता में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से मिला। बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने कहा कि पिछले 5 सालों में शारीरिक शिक्षकों का एक भी पद नहीं भरा गया और पिछले 20-25 सालों में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती बहुत ही कम होती आ रही है।

जिसमें की 100-150 पद ही शारीरिक शिक्षकों के हाथ आते थे। जिसके कारण बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की फौज बढ़ती गई, जबकि शारीरिक शिक्षकों के हजारों पद खाली पड़े होते थे। बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने कहा कि मिडिल स्कूल में 100 बच्चों से कम स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के पदों को पिछली सरकार ने होल्ड में रखा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः राज्य के एचआरटीसी परिचालक संघ के प्रतिनिधिमंडल की उप-मुख्यमंत्री से हुई भेंट

उन्होंने कहा कि 100 बच्चों से कम स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षक की जरूरत नहीं है। यह सब बातें सुनने पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को आश्वासन दिया और कहा कि जैसे ही शिक्षा मंत्री की नियुक्ति होती है, वैसे ही आप के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने की बात हमारे दिमाग और मन में है। आप के हजारों पदों को भरा जाएगा, आप चिंता ना करें। बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने उन्हें सरकार बनने पर बधाई भी दी।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।