साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद भी सरकार शारीरिक शिक्षकों के पद भरने में नाकाम

physical teachers posts
president of assocition

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने में नाकाम रही यह बात आज ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष संदीप घई ने कही संदीप घई ने कहा कि प्रदेश सरकार के साढे 4 साल बीत गए हैं और हम इन चार साढ़े 4 साल में सरकार सरकार से हम कई बार मिले और अभी तक मिलते ही आ रहे हैं। सरकार के विधायकों मंत्रियों और माननीय मुख्यमंत्री को हम कई बार मिल चुके हैं मगर बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को आश्वासनों की आश्वासन ही मिलते गए हैं हैरान करने वाली बात तो यह है बाकी सभी डिपार्टमेंट के पद भरे गए मगर एक अकेला फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट का एक भी पद इस सरकार ने अभी तक नहीं भरा है।

इनकी ही दिल्ली में बैठी सरकार मुहिम चला रही है कि खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया मगर दिल्ली की आवाज शायद हिमाचल तक पहुंची ही नहीं पाती है कहने को तो यह कहते हैं हमारी डबल इंजन की सरकार है हमने प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रखी है मगर मैं मान्यवर को याद दिलाना चाहता हूं कि आपने फिजिकल एजुकेशन का अभी तक एक भी पद नहीं भरा है। सरकार को समझना चाहिए कि आजकल की दौड़ भरी जिंदगी में टेंशन भरी जिंदगी में फिजिकल एजुकेशन का कितना महत्व है यह स्कूलों में ही नहीं बल्कि हर गांव कस्बे में कितनी जरूरी है बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का सर्वांगीण विकास एक फिजिकल टीचर ही कर सकता है अगर किसी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास नहीं होगा तो वह क्या देश की सेवा कर पाएगा क्या यह सरकार देश का हित के बारे में नहीं सोचती जैसे हमारे जवान बॉर्डर में खड़े होकर देश की रक्षा करते हैं।

वैसे ही एक फिजिकल टीचर देश के भीतर ऐसे जवान खिलाड़ी तैयार करता है कि वह देश की रक्षा व सेवा कर सके हम वेरोजगार शारीरिक शिक्षक साढ़े 4 साल से इतने थक गए हैं कि अब हमें अपने बारे में भी सरकार से फरियाद करने की शर्म महसूस हो रही है। हम एक बार फिर सरकार को ध्यान दिलाना चाहते हैं कि हमारी लगभग मिडिल से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक 4000 से ज्यादा पद खाली पड़े है सरकार जो मिडिल स्कूलों में रोस्टर प्रणाली के बारे में सोच रही है। हम उसका विरोध करते हैं प्रत्येक मिडिल स्कूल में एक फिजिकल टीचर होना जरूरी है किसी आरटीआई एक्ट में नहीं लिखा है कि 100 से कम स्ट्रैंथ वाले स्कूल में फिजिकल टीचर नहीं होगा संदीप घई ने कहा कि हम सरकार से कई बार फरियाद लगा चुके हैं कि हमारे पद बैकलॉग कमीशन बैच वाइज के माध्यम से जल्द से जल्द भरे जाएं हाल ही में सरकार ने 870 पदों को भरने की नोटिफिकेशन जारी की थी मगर वह कोर्ट में लटकी हुई है।

सरकार आने वाली 8 तारीख को कोर्ट में अपना मजबूत पक्ष रखें और हमारे इन पदों को शीघ्र से शीघ्र भरने की कोशिश करें और हम सरकार को ध्यान दिलाना चाहते हैं कि यह जो बजट सेशन चला हुआ है। इसमें हमारे जो बचे हुए पद 1130 हैं उनको भी जल्द से जल्द भरा जाए या इन्हीं 870 पदों में उन को शामिल कर लिया जाए जिससे कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को राहत मिल सके वैसे भी आपने 7 अक्टूबर 2018 को 2000 पदों को भरने का वादा किया था बेरोजगार शारीरिक शिक्षक आपके इस वादे को पूरा होते देखने का इंतजार कर रहे हैं आखिर प्रदेश के मुखिया ने यह वादा किया है। इस मौके पर सैकड़ों युवा ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से अपने विचार रखे और सरकार को चेताया कि जल्द से जल्द हमारे पदों को भरा जाए।