हिमाचल में आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, तेज तूफान व ओलावृष्टि के आसार

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

मौसम विभाग के अनुसार आज से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे आगामी तीन दिनों में आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने एवं ओलावृष्टि का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार से रविवार तक राज्य के प्रत्येक भाग में अनेक स्थानों पर वर्षा व हिमपात होने के आसार हैं। 29 व 30 अप्रैल को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर वर्षा/हिमपात हो सकता है, जबकि मैदानी इलाके शुष्क एवं साफ रहेंगे। प्रदेश में वीरवार को कई इलाकों में वर्षा होने के बावजूद राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में मौसम साफ व शुष्क रहने से तापमान में बढ़ौतरी हुई है। अधिकतम तापमान हमीरपुर में 37.5 डिग्री व शिमला में 24.5 डिग्री रहा है। अधिकतम तापमान में सामान्य से औसतन 1.8 डिग्री की गिरावट आई है।

स्पीति में सुधरने लगे हालात, 8 सड़कें की ठीक

लाहौल-स्पीति जिला में अब हालात सुधरने लगे हैं। प्रदेश में कुल बंद चल रही 80 सड़कों में से लाहौल-स्पीति के स्पीति उपमंडल की 7 और उदयपुर डिवीजन की 1 सड़क को दुरुस्त कर दिया है। प्रदेश में अब 3 एनएच और 72 सड़कें बंद हैं, जिसमें से लाहौल-स्पीति में 2 एनएच और स्पीति उपमंडल के तहत 66 सड़कें ही बंद हैं। कुल्लू जिला में 1 एनएच और 3 सड़कें बंद हैं जबकि कांगड़ा के इंदौरा, चम्बा के पांगी व भरमौर उपमंडल की 2 सड़कें बंद हैं। 3 बंद चल रहे बिजली ट्रांसफार्मरों में चम्बा में 1 व तीसा उपमंडल में 2 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...