मोबाइल कंपनी का टावर न होने से छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

नगरोटा बगवां । नीरज शर्मा
नगरोटा-बगवां ब्लॉक के उस्तेहड़ पंचायत के गांव ठम्बा, हल्दवाड़ी, घोड़ा, पंजलेहड़, बड़ू और गदियाड़ा में नेटवर्क की कमी के कारण बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं की पढ़ाई के लिए जंगलों तथा ऊंचे स्थानों पर जाना पड़ता है। इन गांवों में किसी भी कम्पनी के टॉवर न होने के कारण बच्चों तथा गांववासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है कि आजकल कोरोना के कारण स्कूल, कॉलेज बंद होने के कारण बच्चों की ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाती है, परन्तु टॉवर अथवा नेटवर्क की कमी के कारण कई बार बच्चे कक्षाएं नहीं लगा पाते हैं जिसके कारण अभिभावक व बच्चों को काफी कठिनाई पेश आ रही है। कोरोना काल में सरकारी व निजी कार्यालयों में  काम करने वाले कर्मचारियों को भी ‘वर्क फरोम होम’ में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा कई बार बीएसएनएल, एयरटेल और जियो कम्पनी के प्रबन्धकों को लिखित रूप में शिकायत भी की गई है लेकिन आज दिन तक इन क्षेत्रों में किसी भी कम्पनी द्वारा कोई भी टॉवर स्थापित नहीं किया गया। किसी भी कम्पनी का टॉवर न होने कारण   नेटवर्क की बजह से इन क्षेत्रों के लगभग 7 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है।