जसूर में रहस्यमय बीमारी फैलने से दुधारू पशु बन रहे काल का ग्रास

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर क्षेत्र में इन दिनों पशुओं में रहस्यमय बीमारी फैलने से पालतू जानवर पालने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। जसूर के बदुई क्षेत्र के बशीर नामक गुर्जर की आठ दुधारू भैंसें इस रहस्यमय बीमारी का शिकार होकर काल का ग्रास बन गई। इसके अलावा जसूर के सत शर्मा की दुधारू गाय भी इस बीमारी से ग्रस्त होकर मर गई। जानकारी के अनुसार इस बीमारी में दुधारू पशुओं के मुंह में छाले हो जाते हैं जिसके कारण पशु खाना पीना छोड़ देता है ,उनके मुंह से लेस निकलती रहती है।वही इनके खुरों में सड़न पैदा हो जाती है।

जसूर के खन्नी क्षेत्र के नसीब की चार बकरियां भी इसी बीमारी के चलते मर गई ।उसकी बकरियों के खुर भी इसी बीमारी के चलते सड़ गये थे।इन लोगों के अनुसार यह बीमारी भेड़ों में भी फैल रही है तथा भरमौर आदि से अपने भेड़े सर्दियों में निचले क्षेत्रों में पैदल चल कर आने बाले लोग इन पशुओं को जीपों में निचले क्षेत्रों में डालकर ला रहे है। क्योंकि बीमारी के चलते इनके पशुओं के खुर खराब हो चुके है।

इन लोगों ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है! वही इस संदर्भ में उप मंडलीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव शर्मा का कहना है कि यह बीमारी चंबा- भरमोर आदि से सर्दियों में निचले क्षेत्रों में आने बाले पशुओं से माइग्रेट होने होने के कारण इस क्षेत्र के पशुओं में आई है। उन्होंने कहा कि अब गायों -भैंसों की वैक्सीनेशन करने के लिए दवाई फील्ड में वितरित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पशु पालने वाले लोग अपने तन्दरुस्त पशुओं को वैक्सीनेशन लगवाए व बीमार पशुओं को उनसे अलग रखें। पशुओं के बीमारी से ग्रस्त होने पर निकटवर्ती पशु चिकित्सालय में इसकी रिपोर्ट करें ताकि उनका इलाज हो सके।