श्रावण अष्टमी नवरात्र के दौरान 562440 रुपए का चढ़ा चढ़ावा

नरेश धीमान। योल

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में श्रावण अष्ठमी नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए चढ़ावे की गिनती की गई। इसमें न्यास सदस्य हिमांशु अवस्थी व संसार मित्र ने बताया कि आज दो गोलकों की गिनती की गई, जिसमें गोलक न. 47 में 3,19,936 रुपए व गोलक न.7 में 2,42,504 रुपए का चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया। यानि दोनों गोलकों की गिनती के अनुसार 5,62,440 रुपए का चढ़ावा माता के चरणाें में अर्पित किया गया। मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि श्रावण अष्टमी नवरात्र में बहुत कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, अगर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती, तो दान में और भी इजाफ़ा हो सकता था।