विधायक ने 1 करोड़ 50 लाख से बनने वाले पुल का किया भूमि पूजन

दिनेश धीमान। इंदौरा

विधानसभा क्षेत्र इंदाेरा की विधायक रीता धीमान ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मलहाड़ी में 1 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने पुल का भूमि पूजन किया। उसके बाद विधायक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दीणी लाडथ में 10 लाख के लागत से बनने वाले बास्केटबॉल, वॉलीबाल व बैडमिंटन काेर्ट का भूमि पूजन व पंचायत गदराणा में गदराणा से गांव कनियाट को बनने वाले 58.81 लाख के 3.50 किलोमीटर लंबे मार्ग का शिलान्यास किया गया।

विधायक रीता धीमान के पंचायत मलहाड़ी, दीणी व गदराणा में पहुंचने पर गांव वासियों ने ढोल बजाकर व फूल मालाएं पहना कर विधायक रीता धीमान का स्वागत किया। पंचायत गदराणा में लोगों द्वारा विधायक के समक्ष पीने के पानी की समस्या को रखा गया, जिस पर विधायक ने जानकारी देते हुए बताया की जल शक्ति विभाग मंडल इंदाैरा के उपमंडल गंगथ के अंतर्गत 20 गांवों के लिए लगभग 33 करोड़ की लगत से बनने वाली योजना पर काम चल रहा है, जिससे इस क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है। अतः इंदाैरा विधानसभा भी इससे अछूता नहीं है। अतः विधानसभा का विकास बताने की जरूरत नहीं है, सब सामने है कि चार वर्ष में इंदाैरा विधानसभा की काया पलट गई है। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी इंदाैरा बलदेव सिंह, सहयक अभियंयता सिकंंदर पठानिया, कनिष्ठ अभियंता गणेश सिंह व जल शक्ति विभाग मंडल इंदाैरा के कनिष्ठ अभियंता आश्वनी तथा भाजपा पूर्व मंडलाध्यक्ष घनश्याम समब्याल, पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन राजेंद्र पठानिया व मलहाड़ी पंचायत की प्रधान कांता देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेे।