हिमाचल : सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ डीवाईएफआई ने किया प्रदर्शन

उमेश भारद्वाज। मंडी

भारत की जनवादी नौजवान सभा क्षेत्रीय कमेटी बालीचौकी ने सोमवार को अखिल भारतीय कमेटी के आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन की याद व केंद्र सरकार की मजदूर, किसान और नौजवान विरोधी नीतियों के खिलाफ इकाई टिक्की बूंग, थाटा और पंजाई में प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी मंडी महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार एक के बाद एक किसान, मजदूर, नौजवान विरोधी नीतियां अपना रही है। इसके चलते आज भारतवर्ष में बेरोजगारी अब तक के इतिहास में सबसे चरम पर है।

यह भी पढ़े : सेब बागवानों के साथ नाइंसाफी कर रही सरकार : रजनीश किमटा

जीडीपी लगातार गिरकर माइनस में जा रही है। महंगाई लगातार आसमान छू रही है। यही नहीं केंद्र सरकार लगातार संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बना रही है। संविधान को ताक पर रखकर कई कानून अध्यादेश के माध्यम से लागू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें मुख्य रुप से 3 किसान विरोधी काले कृषि कानून है। देश का किसान लगातार इन कानूनों के खिलाफ 8 महीने से आंदोलन कर रहा है। नौजवान सभा इस आंदोलन में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और आने वाले समय में नौजवान सभा मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन और उग्र करेगी।

यह भी पढ़े : सीएम ने स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान की शुरुआत की

राणा ने कहा कि नौजवान सभा केंद्र सरकार से शीघ्र अति शीघ्र समय रहते तीनों कृषि कानूनों, लेबर कोड को रद्द करने के साथ बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाने की मांग करती है। वहीं नौजवान सभा प्रत्येक गैर करदाता के खाते में 7500 रुपए हस्तांतरित करने और मनरेगा की दिहाड़ी 600 करने की भी मांग करती है। प्रदर्शन में नौजवान सभा जिला के देवेंद्र कुमार ,लोकेंद्र कुमार, इंदर सिंह, विनोद कुमार, उदय कुमार, मान सिंह अमर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।