सफाई कर्मियाें को सम्मानित करके किया स्वच्छता अभियान का आगाज

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

नगर परिषद कांगड़ा द्वारा आज स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करके किया गया। साथ नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ने सभी को कांगड़ा को स्वच्छ रखने की शपथ ली। उसके उपरांत नगर परिषद द्वारा कार्यालय के आसपास नगर परिषद मैदान, समिति वह वार्ड नंबर 8 की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रेणु शर्मा ने कहा कि नगर परिषद का प्रथम कर्तव्य अपने शहर को साफ-सुथरा रखना है। रेणु शर्मा कहा कि नगर परिषद में जो कर्मचारी सफाई करते हैं, उनको नगर परिषद द्वारा हर सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि घर से निकलने वाले कचरे को यहां वहां न फेंके, बल्कि एक जगह एकत्रित कर दें और जब नगर परिषद का वाहन आए, तो उसमें डाल दें। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा जगह-जगह पर पौधारोपण कार्यक्रम भी चलाया जाता है और पौधे रोपित किए जाते हैं, उन्हें लोगों से भी आग्रह किया कि हर एक व्यक्ति हर एक पौधा लगाएं, ताकि अपने वातावरण को स्वच्छ रखा सके। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी चमन लाल, उपाध्यक्ष राजकुमारी, पार्षद अशोक शर्मा, मनोनीत पार्षद रितेश सोनी, विद्यासागर, पार्षद प्रेम सागर, समाज सेवी संगठन व कर्मचारी मौजूद रहे।