बरनाला जिला के लघु सचिवालय में ‘ई-पुस्तकालय’ शुरू

अखिलेश बंसल। बरनाला

कोविड-19 वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार विभाग द्वारा ‘ई-पुस्तकालय’ की शुरुआत की गई है। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि यह ऑनलाइन लायब्रेरी विद्यार्थियों एवं किताबें पढऩे के इच्छुक लोगों के लिए कारगार हो सकेगी।

जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की प्लेसमेंट अफिसर सुनाकशी नंगला ने जानकारी दी है कि ब्यूरो की तरफ से तालाबंदी के कारण नौजवानों की सुविधा के लिए ई -पुस्तकालय शुरू की गई है, ताकि घर बैठे विद्यार्थी दुनिया भर की गतिविधियों की जानकारी हासिल कर सकें और अपने सामान्य ज्ञान में विस्तार कर सकें। उन्होंने बताया कि भविष्य में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिलने वाले हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

रोजगार के मौके का फायदा उठाने के लिए ई-पुस्तकालय विद्यार्थियों के लिए सहायक साबित होगी। उन्होंने बताया कि ई-पुस्तकालय की ऑनलाइन साईट पर में रोजाना अखबार, सप्ताहिक रोजगार समाचार, किसी भी स्पर्धां के लिए सहायक मैगजीन और परीक्षा की तैयारी के लिए अन्य आवश्यक सामग्री अपलोड की गई है। जिसका लिंक जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के फेसबुक्क पेज (District Bureau of Employment and Enterprises Barnala) पर उपलब्ध है।