हिमाचल में फिर कांपी धरती, मंडी में महसूस किए गए भूकंप के झटके

उज्जवल हिमाचल। मंडी

जिला मंडी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई है। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है। इससे पहले 28 नवंबर को भी मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

प्रदेश में पिछले कई सालों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूविज्ञानियों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन 4 व जोन 5 में सम्मिलित है।

वर्ष 1905 में आए प्रदेश के कांगड़ा-चंबा में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे। भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील पांचवें जोन में पड़ने वाले हिमाचल में इस साल 53 छोटे बड़े भूकंप आ चुके हैं। यदि अक्टूबर और नवंबर महीने की बात करें तो छह बार भूकंप आ चुका है। पहाड़ी राज्य होने के कारण बड़ा भूकंप हिमाचल के लिए विनाशकारी सिद्ध होगा। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि जागरूकता और सतर्कता से भूकंप के दौरान नुकसान को न्यूनतम किया जा सकता है।