पांच राज्यों में होने वाले चुनावों का EC ने किया तारीख का ऐलान

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने सोमवार पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। आयोग मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ेंः  पुरानी चीजों को ना समझें बेकार, बनाए शानदार चीजें : मालकित सिंह

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों की 679 सीटों पर होगा मतदान हमने पांच विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों और प्रवर्तन एजेंसियों सहित सभी हितधारकों से मुलाकात की है। सीईसी राजीव कुमार मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, एमपी, तेलंगाना में 8.2 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला मतदाता और 60.2 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाता होंगे।

इस तारीखों का होगा पांच राज्यों में चुनाव

राजस्थान में 23, एमपी में 17, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें