शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 10वीं कक्षा की फस्ट टर्म परीक्षा का परिणाम

आशीष राणा। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा फस्ट टर्म परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। फस्ट टर्म की लिखित परीक्षा नवंबर 2021 में संचालित की गईं थीं। परीक्षा के लिए वैसे तो 90 हजार 646 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से 89 हजार 863 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 783 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं। यह 783 विद्यार्थी टर्म-2 परीक्षा के लिए भी अयोग्य हो गए हैं।

स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टर्म-1 परीक्षा परिणाम ठीक रहा है। टर्म-2 परीक्षा अप्रैल में होगी और मई माह में वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उनके कुल प्राप्त अंक तथा उन अंकों की वेटेज जिस बारे पहले अधिसूचना जारी की गई है, के अनुसार तैयार किया गया है। इस परीक्षा परिणाम में परीक्षार्थी के प्रैक्टिकल अंक तथा इंटरर्नल असेस्मेंट को सम्मिलित नहीं किया गया है। यह परीक्षा परिणाम परीक्षार्थी की थ्यौरी परीक्षा में प्राप्त अंकों की वेटेज निकालकर तैयार किया गया है। फाइनल परीक्षा परिणाम टर्म-1 व टर्म-2 की परीक्षा के अंकों को साथ जोड़कर असेस्मेंट व प्रैक्टिकल अंकों को जोड़ कर घोषित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। वहीं समस्त संबंधित स्कूलों के यूजर आइडी में भी अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टर्म वन में जिनके अंक अच्छे नहीं रहे हैं, ऐसे परीक्षार्थी टर्म दो ओर अधिक मेहनत करके अपना परिणाम सुधार सकते हैं। जिन परीक्षार्थियों को अपने अंकों को लेकर कोई शक है तो वह 25 फरवरी तक पांच सौ रुपये प्रति पेपर के हिसाब से पुनर्मूल्यांकन और 400 रुपये प्रति पेपर के हिसाब से पुनर्निरीक्षण के लिए ओवदन कर सकते हैं।