शरण डिग्री कॉलेज व स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी ने मनाया अपना 18वां स्थापना दिवस

अंकित वालिया। कांगड़ा

जिला कांगड़ा में नॉदर्न इंटरनैशनल एजुकेशनल एंड रिसर्च सेंटर के सौजन्य से संचालित शरण कालेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन व स्कालर्ज इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी में अठारवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों व कॉलेज प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर की गई। जिसके बाद डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा ने सबसे पहले एकल नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान बी.एड प्रथम सत्र की लड़कियों सुरभि, स्वाति व तृषा को उनके बेहतर परिणाम के लिए इनाम देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ एनुअल मैगजीन स्पेक्ट्रम का भी इनॉग्रेशन किया गया।

कार्यक्रम में डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा किया गया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने भी कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूली बच्चों ने स्थापना दिवस पर भाषण दिया व सोलो डांस किया।

शरण कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह भी कार्यक्रम के दौरान मनाया गया। जिसमें दीक्षित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एच.के. चाद सैनी ने की। कार्यक्रम में निदेशक शालिनी सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर संस्थापक एच के चाँद सैनी , चैयरमेन अंशुल सैनी ,निदेशक शालिनी सैनी, कालेज प्राचार्य सुमन शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल आरती शर्मा, एकेडमिक हेड मल्लिका शर्मा, नीलम सैनी सहित सभी अध्यापक, छात्र मौजूद रहे।