अवकाश संबंधी स्पष्ट लिखित आदेश जारी करे शिक्षा विभाग

एसके शर्मा। हमीपुर

कोरोना के कारण 6 माह से बंद पड़े स्कूलों को अब शुरू किया जा रहा है, लेकिन शिक्षकों और विद्यार्थियों को अवकाश से जुड़े लिखित निर्देशों की अब तक प्रतीक्षा है। हिमाचल प्रदेश राजकीय कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि द्वितीय शनिवार, वैकल्पिक अवकाश, आकस्मिक व अर्जित अवकाश, मेडिकल व मातृत्व अवकाश आदि के संदर्भ उचित लिखित निर्देशों की अधिसूचना का शिक्षक वर्ग इंतजार कर हा है क्योंकि 6 माह स्कूल बंद रहने के कारण अब वर्किंग दिवस बढ़ाने के लिए छुट्टियों में कटौती की जानी है। ऐसे में शिक्षकों दुविधा में हैं, क्योंकि जारी की गई एसओपी में इस बारे में उल्लेख नहीं है। अब तक सूबे में द्वितीय शनिवार को वर्किंग दिवस घोषित करने की लिखित अधिसूचना हुई नहीं हुई है और अगर शिक्षक द्वितीय शनिवार को स्कूल में न आएं तो उनको स्कूल मुखियाओं और निरीक्षण करने वाले अधिकारियों के सामने बेवजह सवालों के उत्तर देने पड़ सकते हैं। कुछ स्कूलों में शिक्षकों को द्वितीय शनिवार के दिन आने के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं मगर शिक्षा विभाग से लिखित आदेश आने की अब तक प्रतीक्षा हो रही है।