शिक्षा मंत्री ने कोटखाई में हुई घटना पर किया शोक व्यक्त

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जिला शिमला की तहसील कोटखाई में कार पर पेड़ गिरने की घटना में सरनधार गांव के निवासी बालकृष्ण की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। घटना में इसी गांव के एक अन्य व्यक्ति राजेश्वर घायल हुए हैं।

शिक्षा मंत्री ने घायल राजेश्वर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।