रेनबो स्कूल की शिक्षिका बनी माइक्रोसॉफ्ट ऐजुकेशन ट्रांसफोर्मेशन फ्रेमवर्क की स्पीकर

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की शिक्षिका सीमा शर्मा ने माइक्रोसॉफ्ट ऐजुकेशन ट्रांसफोर्मेशन फ्रेमवर्क कार्यशाला में बतौर स्पीकर के रूप में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। यह कार्यशाला में 24 मार्च माइक्रोसॉफ्ट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित हुई। भारत की माइक्रोसॉफ्ट डॉयरेक्टर विन्नी जौहरी ने इस कार्यशाला में भाग लेने वाले विभिन्न वक्ताओं का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि इस कोविड काल में चल रही इन ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों व अध्यापकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यशाला के दौरान रेनबो स्कूल की माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव हैड सीमा शर्मा ने माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दी जाने वाली आधुनिक शिक्षा प्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौरान नई तकनीक का प्रयोग करते हुए आधुनिक शिक्षा प्रणाली के द्वारा शिक्षण में बच्चों में अनेक प्रकार के परिवर्तन व अनुभव हासिल किए, जिनका उन्होंने सक्रिय रूप से लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त सीमा शर्मा ने बतौर वक्ता के रूप में हिमाचल व दिल्ली के विभिन्न स्कूलों ने भी माइक्रोसॉफ्ट के माध्यम से ट्रेनिंग दी है।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने स्कूल की माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव हैड सीमा शर्मा को कार्यशाला में वक्ता के रूप में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए बधाई दी और कहा कि सीमा शर्मा के अथक प्रयासाें से ही इस कोविडकाल के दौरान हमारे स्कूल के शिक्षकों व बच्चों ने नई शिक्षण प्रणाली को अपनाकर विभिन्न अनुभव प्राप्त किए। साथ ही कई क्षेत्रों में जहां पर बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाए, वहां हमारे स्कूल के छात्र माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा पूर्ण रूप से शिक्षा ग्रहण कर लाभांवित हुए।