किसान आंदोलन का दिखने लगा असर…! आ सकती है उत्पादन बंद करने की नौबत

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में स्टील उद्योग में 50 फीसदी उत्पादन कम हो गया है। वहीं अन्य उद्योगों में भी 25 से 30 फीसदी उत्पादन कम हो गया है। अगर जल्द ही किसान आंदोलन नहीं सुलझा तो कई उद्योगों में आने वाले समय में उत्पादन बंद करने की नौबत आ सकती है। बीबीएन के लोह उद्योग में कच्चा व तैयार माल न आने से 50 फीसदी उत्पादन कम हो गया है। इन उद्योगों में पहले चार घंटे उत्पादन कम किया था, लेकिन अब 10 से 12 घंटे उत्पादन बंद कर दिया है। लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा ने बताया कि लोह उद्योग को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

वहीं तैयार माल भी दिल्ली नहीं जा रहा है। बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि सभी उद्योग किसान आंदोलन से प्रभावित हुए हैं। अगर जल्द ही यह आंदोलन समाप्त नहीं हुआ तो उद्योगों को चलाना कठिन हो जाएगा। दूसरी ओर से नालागढ़ ट्रक यूनियन के महासचिव दिनेश कौशल ने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों से बीबीएन से दिल्ली कोई भी ट्रक नहीं गया है। इससे ट्रक संचालकों को एक करोड़ से अधिक का कारोबार नहीं हो पाया है। प्रति दिन 300 तक ट्रक दिल्ली रवाना होते हैं। आंदोलन के चलते कोई भी ट्रक चालक दिल्ली जाने को तैयार नहीं है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें