बीच रास्ते में फिर हांफी एचआरटीसी की बस…! धक्का लगाकर करना पड़ा स्टार्ट

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों के हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। यात्रियों से धक्का लगाकर बसों के इंजन को स्टार्ट किया जा रहा है। एचआरटीसी की कार्यशालाओं में कलपुर्जों के अभाव से निगम की लंबी दूरी की बसें भी बीच सफर हांफ रही हैं। इससे सर्द मौसम में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

मंडी-पठानकोट हाईवे के सटे स्थानीय बस अड्डे से होकर पठानकोट, अमृतसर, जम्मू, मनाली और शिमला की और जाने वाली बसें भी तकनीकी खामी के चलते कई बार हांफ चुकी है, लेकिन परिवहन विभाग है कि अपनी कार्यशाला में बसों की मरम्मत कार्य के लिए कलपुर्जों और तकनीकी कर्मचारियों में विस्तार नहीं कर पा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें