बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों व जंक फूट का प्रयोग ना करने बारे दी जानकारी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

एमसीएम डीएवी बाघनी नूरपुर विद्यालय के प्रधानाचार्य एमआर राणा ने आज तीन दिवसीय नशे के ख़िलाफ़ एक समारोह का समापन करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में सरकार द्वारा चलाए गए नवचेतना मुहिम के तहत तीन दिवसीय मादक पदार्थों का इस्तेमाल कम करने हेतु कार्यक्रम हुआ। इसमें मास्टर ट्रेनर रविन्द्र कुमार ने इस बारे जानकारी दी कि किस तरह बच्चों को पौष्टिक आहार देने के जरुरत है। योग, मैडिटेशन से हम अपने स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बना सकते हैं और जंक फूड क्यों नहीं लेना चाहिए तथा इससे क्या नुकसान होता है।

 

इसके साथ नशे के दुष्प्रभावों के साथ साथ इन सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ आज के अभिभावकों के साथ भी आज बातचीत हुई। उन्हें भी इन सभी विषयों पर जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य  एमआर राणा जी ने कहा कि हम सरकार का और मास्टर ट्रेनर रविन्द्र कुमार का धन्यवाद करते हैं और सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि बच्चों के साथ- साथ समाज के सभी लोगों में जागरूकता बढ़ सके।

 

आठवीं कक्षा की छात्रा कृतिका शर्मा ने कहा कि हमारे स्कूल में सरकार द्वारा चलाए गए अभियान नवचेतना के तहत तीन दिवसीय सेमिनार चला हुआ था। इस दौरान हमें बताया गया कि हम अपने स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बना सकते हैं और किस तरह नशे से दूर रह सकते हैं। इस मौके परअभिभावक व अधायपक इत्यादि उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें