आभूषण की दुकान में चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा मे गत दिनों पहले एक आभूषण की दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया था। इसी संदर्भ में डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त एसएचओ संजय शर्मा के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिससे के चलते आज आरोपी महिला को धरदबोच लिया गया है। आरोपी महिला की पहचान 31 वर्षीय मंजू देवी निवासी दुर्गेला गांव शाहपुर के रूप में हुई है।

 

उन्होंने बताया कि महिला सहगल मार्केट मेन बाजार कांगड़ा में परवान ऑर्नामेंट्स नामक आभूषण की दुकान पर गई थी। उसने दुकान के मालिक से कुछ सोने के आभूषण दिखाने को कहा और बड़ी चालाकी से आभूषणों को अपने कपड़ों में छिपा लिया और भाग गई। उन्होंने बताया कि वह अगले दिन फिर उसी दुकान पर आई और फिर से दो सोने के पेंडेंट मांगे और बड़ी चालाकी से पेंडेंट को छिपा दिया। दुकान मालिक ने उसकी इस चालाकी को देख लिया और जब दुकान मालिक ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि महिला पहले भी दुकान से आभूषण चुराकर भाग गई थी। दुकान मालिक ने इस मामले की सूचना कांगड़ा पुलिस स्टेशन को दे दी।

 

जिस पर एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद महिला आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी हुए सोने के आभूषण उसके घर से बरामद कर महिला को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और तीन दिन की पुलिस रिमांड का आदेश दिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें