विकासात्मक कार्यों के लिए 12 लाख की पहली किस्त जारी

उज्ज्वल हिमाचल। सुजानपुर
सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए 12 लाख 25 हजार रुपए की पहली किस्त जारी की, जिसमें ग्राम पंचायत बस्सी झनीयारा में संपर्क मार्ग आयकर विभाग के कार्यालय से लेकर गांव छल बुला तक 2 लाख रुपए, कोहलड़ी में शिव महिला मंडल भवन के निर्माण के लिए 2 लाख 50 हज़ार रुपए, ग्राम पंचायत दरोगण पति कोट के गांव धनवां में मुख्य सड़क से लेकर मनोज कुमार के घर तक रास्ते को रेलिंग लगाने के लिए 75 हज़ार रुपए, ग्राम पंचायत मझोग सुल्तानी में महिला मंडल मझोग खास के आंगन के सैड के लिए 1 लाख 50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की है।
ग्राम पंचायत टिब्बी के तरीयोगलां में श्मशान घाट और रेनशेल्टर के लिए 75 हज़ार रुपए, ग्राम पंचायत ऊटपुर में सुनील कुमार के घर तक रास्ता व सुरक्षा दीवार के लिए 75 हज़ार, ग्राम पंचायत नारसी में महिला मंडल भवन की पहली मंजिल के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत भेरड़ा में बाकर खड्ड में शमशान घाट के निर्माण के लिए 1 लाख 50 हज़ार रुपए, ग्राम पंचायत बजरोल के वार्ड नं 03 में  राजेश कुमार के घर से लेकर व्यास देव के घर तक रास्ता व सुरक्षा दीवार के लिए 50 हज़ार रुपए शामिल हैं।

ब्यरो रिपोर्ट सुजानपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें