जनता की हर मांग को पूरा करने का होगा प्रयास : केवल चौधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
गांव खोली के पंचायत घर के प्रांगण में आज गांव के पंचायत प्रधान केवल चौधरी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केवल चौधरी ने सभी गांव वासियों को अभिनंदन व स्वागत किया। उन्होंने गांववासियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी हर उम्मीद को पूरा करने का प्रयास करेंगे तथा गांव के विकास कार्यों में और तेजी लाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव की उच्च पाठशाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा दिलाएंगे तथा चुनाव के दौरान उन्होंने जो अपना एक एजेंडा जारी किया था उसे अवश्य ही जल्द से जल्द पूरा करेंगे। कार्यक्रम में हॉर्टिकल्चर विभाग के ह्य.द्व.ह्य. ने अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं पर गांव वासियों से चर्चा की तथा महत्वपूर्ण जानकारी दी।कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत सदरपुर कछियारी तथा कोहाला से भी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ने भी अपने विचार रखे। गांव के उपप्रधान विजेंद्र सिंह तथा वार्ड पंच निशू, कामना देवी, संजीव कुमार, सुमन देवी, अनीता देवी, विक्रम सिंह, सर्वजीत सिंह, प्रेमलता भी उपस्थित रहे।

गांव वासियों ने नवनिर्वाचित प्रधान केवल चौधरी का बड़े जोश के साथ स्वागत किया। प्रधान होने के साथ-साथ केवल एक समाज सेवक हुए हैं। अब दूसरी बार प्रधानमंत्री तथा जनता के मध्य बहुत ही लोकप्रिय नेता बन गए हैं। आने वाले समय में राजनीति में अपना काम बड़ी सफलता से निभा सकते हैं और बड़ी कामयाबी भी हासिल कर सकते हैं । उनके साथ कार्यक्रम में देवराज रोशन लाल ओमप्रकाश आदि शामिल हुए सभी गांव वासियों वह युवा वर्ग ने कार्यक्रम में बड़े जोश से भाग लिया व सभी ने कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट कांगड़ी धाम का आनंद लिया।