घरों से नमाज अता कर मनाई ईद

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सुंदरनगर में ईद-उल-फितर की नमाज जहां समुदाय के लोगों ने घरों से अता की। वहीं, जामा मस्जिद के इमाम ने घर-घर जाकर ईद के शुकराना दुआ मांगी। कोरोना वायरस के चलते पहली बार सरकार के जारी गाइडलाइंस के अनुसार मस्जिदें रमजान महीने में बंद रही। हिमाचल प्रदेश मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के जिला मंडी के प्रभारी सुलेमान अंसारी ने कोरोना महामारी में बंद के बावजूद घरों में रहकर भी इस तरह ईद मनाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

उन्होंने समुदाय के लोगों ने ईद-उल-फितर के दौरान लॉकडाउन की गाईडलाइन का सरकार और प्रशासन को सहयोग किया है, जो सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लोगों ने रोजे रखने के साथ-साथ नमाज तरावीह सहित सभी अरकान अपने-अपने घरों से ही पूरे किए हैं।

उन्होंने कहा सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करते हुए परिवार के पांच-पांच सदस्यों अदा की और मौलाना सनावर की सरपरस्ती में दुआ मांगी है। इस अवसर पर सुंदरनगर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सनावर ने घर-घर जाकर समुदाय के लोगों के साथ ईद की शुकराना दुआ मांगी।